उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर्स पर चले आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को सजा दी जाए।
संयुक्त किसान मोर्चा की अपील- यूपी के चुनाव में बीजेपी को सजा दें
- देश
- |
- 3 Feb, 2022
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि किसान विरोधी बीजेपी सरकार के कान खोलने के लिए इसे चुनाव में सजा देने की जरूरत है। इस अपील को उत्तर प्रदेश के हर किसान तक भेजने का निवेदन भी किया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को एक अपील जारी की है और कहा है कि बीजेपी की सरकार ने हमें आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया और अब अपने लिखित वादे से मुकर गई है।
किसान आंदोलन का एक सिपाही के नाम से जारी की गई इस अपील में लखीमपुर खीरी कांड का भी जिक्र है और कहा गया है कि इस कांड का असली षड्यंत्रकारी मंत्री अभी भी छुट्टा घूम रहा है। अपील में आगे कहा गया है कि बीजेपी सरकार सच-झूठ की भाषा नहीं समझती, यह पार्टी एक ही भाषा समझती है, वह है, वोट, सीट और सत्ता।