पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-रालोद से सीधे मुकाबले में घिरी बीजेपी अभी भी रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी हुई है। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मंत्री अमित शाह ने कहा, जयंत बाबू सत्ता मिलने पर अखिलेश आपकी बात नहीं मानेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई नेता अब तक चार-पांच बार जयंत चौधरी को इस तरह का बयान देकर बीजेपी में आने का निमंत्रण दे चुके हैं। हालांकि जयंत चौधरी कई बार कह चुके हैं कि वह भगवा पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
अमित शाह ने जयंत चौधरी को फिर पुचकारा, अखिलेश को लेकर अजीबोगरीब तर्क दिया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बीजेपी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने अनूपशहर की सभा में उन्हें फिर से फुसलाने की कोशिश की। जानिए और क्या कहा।
