loader

मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा : गे मैरिज सभ्यता के ख़िलाफ़!

समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर निकलने के बाद अब केन्द्र सरकार ने समान लिंग में शादी की मंजूरी देने से इनकार करते हुए अदालत में साफ कहा है कि 'समान लिंग में शादी हमारी सभ्यता के ख़िलाफ़ है।' समान लिंग में शादी की करने की इजाज़त की माँग को लेकर दाखिल याचिका पर केन्द्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि समान लिंग में शादी हमारी सभ्यता और क़ानून के ख़िलाफ़ है। 
दिल्ली हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से कहा कि हम मानते हैं कि इसे लागू करने के लिए कई कानून आड़े आयेंगे, लेकिन दुनिया बदल रही है, सरकार को खुले दिमाग से इस बात पर विचार करना चाहिए। 
देश से और खबरें

क्या थी याचिका?

समलैंगिकता के पक्षधर एलजीबीटीक्यू समुदाय के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करते हुए दलील दी कि कई लेस्बियन, गे, बाईसेक्यूअल, ट्रांसजेंटर जोड़े ने शादी करने के बाद शादी के रजिस्ट्रेशन की इजाज़त मांगी। लेकिन राजधानी समेत देश के कई राज्यों में अधिकारियों ने यह कहकर रजिस्ट्रेशन से इनकार कर दिया कि समान लिंग में शादी के रजिस्ट्रेशन का कोई क़ानून नहीं है। 

याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि हिन्दू मैरिज एक्ट, 1956 में साफ तौर पर दो हिन्दुओं के शादी करने के लिए स्पष्ट क़ानून मौजूद है, कहीं भी नहीं कहा गया है कि वो हिन्दू पुरुष और महिला होंगे। साथ ही याचिका में कहा गया कि संविधान में 'राइट टू लाइफ़' (आर्टिकल 21) के तहत 'राइट टू मैरिज' का अधिकार दिया गया है।

समलैंगिकों से भेदभाव

अगर किसी लड़की को उसकी मर्जी के ख़िलाफ़ शादी करने से रोका जाता है तो विभिन्न तरीके के क़ानून मदद करते हैं, लेकिन जहां बात एलजीबीटी समुदाय की आती है, हमें दुनिया भर में अपनाये गये मानवाधिकार सिद्धान्तों के ख़िलाफ़ जाकर शादी की इजाज़त नहीं दी जाती। साथ ही दुनिया के तमाम बड़े और विकासशील देशों ने अपने देश में एलजीबीटी समुदाय के लिए शादी की इजाज़त को क़ानूनी दर्जा दिया हुआ है। 
याचिका में यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में समलैंगिकों के बीच आपसी सहमति से बने संबंधों को अपराध के दायरे में लाने वाले क़ानून को ख़त्म कर दिया है।
एलजीबीटी समुदाय में एक दूसरे के शादी करना एक जटिल प्रक्रिया नहीं है, जब हमें साथ रहने, सेक्स करने और मर्जी से अपना समान लिंग चुनने की अनुमति है तो हमारी शादी को वैधानिक दर्जा क्यों नहीं मिलना चाहिए?

याचिका  कहा गया कि इसके लिए किसी विशेष कानून की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि हिन्दू मैरिज एक्ट में पहले से ही मौजूद प्रावधानों को एलजीबीटी समुदाय के लोग अपने अधिकार की तरह प्रयोग कर सकें, इसकी माँग कर रहे हैं। 

केन्द्र ने किया विरोध 

केन्द्र सरकार की तरफ से पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, 'समलैंगिकता के मामले में सुप्रीम कोर्ट का 2018 का आदेश केवल उनके संबंध बनाने को क़ानूनी या ग़ैरक़ानूनी के संबंध में ही था। लेकिन समान लिंग में शादी भारतीय सभ्यता और कानून के ख़िलाफ़ है।' 

तुषार मेहता ने कहा कि, 'हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत दो हिन्दू महिला और पुरुष के बीच शादी का प्रावधान है, इसका मतलब है कि पुरुष-महिला को लेकर क़ानूनी अधिकार भी इसी में शामिल होते हैं जैसे पत्नी के अधिकार, पुरुष महिला की आयु, शादी के बाद पुरुष और महिला का अलग अलग लिंग होना (जो कि समान लिंग विवाह में नहीं हो सकता), दहेज के लिए विवाहित स्त्री को प्रताड़ित करने पर आपराधिक कानून का होना जैसे लिखे हुए क़ानून शामिल हैं, जो कि समान लिंग की शादी में लागू नहीं हो सकते।' 
सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, 

'जब तक मौजूद कई क़ानूनों में बदलाव नहीं किया जाता है, जो कि अदालत की शक्ति के बाहर की बात है, समान लिंग में विवाह का रजिस्ट्रेशन होना संभव नहीं है।'


तुषार मेहता, सॉलीसिटर जनरल

'दुनिया बदल रही है'

याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और जस्टिस प्रतीक जलान ने केन्द्र सरकार से कहा कि 'केन्द्र सरकार को याचिका में रखी गयी माँग को खुले दिमाग से विचार करने की आवश्यकता है, हम मानते हैं कि इसे लागू करने में कानूनी अड़चनें आयेंगी, लेकिन दुनिया में बदलाव हो रहे हैं।' 

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सबसे पहले उन मामलों का ब्योरा दाखिल करें, जहाँ समान लिंग के जोड़े को शादी के रजिस्ट्रेशन से इनकार किया गया है, फिर आगे कि सुनवाई की जा सकती है। 

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला

साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को ग़ैरकानूनी, ग़ैरसंवैधानिक करार देते हुए एक ही लिंग में सहमति से बनाये गये शारीरिक संबंधों को अपराध से बाहर कर दिया था। हालांकि याचिका के शुरुआती दौर में तत्कालीन केन्द्र सरकार ने भी इसका विरोध किया था, लेकिन कोर्ट में लंबी चली बहस के बाद इसे अपराध से बाहर निकालने का सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता खोजा। समलैंगिकता के मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सहमति से बयान गये यौन संबंधों को इजाज़त दे दी थी। 

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा, स्पेन, साउथ अफ्रीका, नार्वे, स्वीडन, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, फ्रांस, ब्राजील, स्कॉलैंड, फिनलैंड, इंग्लैड आदि देशों में समान लिंग में शादी को मान्यता दी गयी है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
विप्लव अवस्थी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें