कभी अपने श्राप से शहीद एटीएस चीफ़ हेमंत करकरे की मौत होने का दावा करने वाली बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नया बयान देकर लोगों को हैरान कर दिया है। प्रज्ञा ने कहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक के बाद एक हो रही मौतों के पीछे विपक्ष का हाथ है और वह कोई ‘मारक शक्ति’ का उपयोग कर रहा है। हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और बाबूलाल गौर का निधन हो गया था। साध्वी का बयान सामने आने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि आख़िर बीजेपी के किसी नेता या सामान्य व्यक्ति के दुनिया से चले जाने में भला विपक्ष के नेताओं का क्या हाथ हो सकता है और उनके पास ऐसी कौन सी ‘मारक शक्ति’ है। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगाँव बम धमाकों की आरोपी हैं और इन दिनों जमानत पर हैं।
‘मारक शक्ति’ से बीजेपी नेताओं को मार रहा विपक्ष: साध्वी प्रज्ञा
- देश
- |
- |
- 26 Aug, 2019
कभी अपने श्राप से शहीद एटीएस चीफ़ हेमंत करकरे की मौत होने का दावा करने वाली बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नया बयान देकर लोगों को हैरान कर दिया है।
