पुलिस के मुताबिक पांडे 22 जुलाई को फतेहपुर बेरी इलाके में रहने वाली अपनी मौसी के साथ दिल्ली पहुंचा था। पांडे के पिता मध्य प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं और उसकी माँ एक गृहिणी है।
पुलिस ने कहा कि इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया प्रिंस पांडे खुद को आरएसएस समर्थक कहता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी शिकायतों को लेकर आरएसएस मुख्यालय गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने उनकी मदद नहीं की और फिर उन्होंने नेताओं का ध्यान खींचने के लिए धमकियां देने का फैसला किया।
पुलिस ने कहा कि इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पांडे से पहाड़गंज पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच स्टाफ पुलिस पूछताछ कर रही है।
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद जैन ने कहा कि यह शख्स (प्रिंस पांडे) पहले उदासीन आश्रम में संघ कार्यालय पहुंचा और संघ दफ्तर के बाहर हंगामा किया। इसके बाद यही शख्स दिल्ली वीएचपी के दफ्तर पहुंचा और वहां भी हंगामा किया। उसने वीएचपी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी। बंसल ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी गहन जांच होना चाहिए।
अपनी राय बतायें