राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कहा है कि तब्लीग़ी जमात के नेताओं को समझदारी दिखाते हुए अपने कार्यक्रम को रद्द कर देना चाहिए था। संघ के सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिये प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने सरकार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बाद अपने कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। वैद्य ने तब्लीग़ी जमात के लोगों की आलोचना की तो मुसलिम समुदाय के लोगों की प्रशंसा भी की।