बिहार में रेलवे परीक्षा में धांधली के आरोपों पर छात्रों के बवाल के बाद रेल मंत्री ने मामले में बयान दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दो परीक्षाओं के लिए एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे और इन परीक्षाओं को कराने के लिए एजेंसी हायर करने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया क्योंकि परीक्षा बड़े पैमाने पर होनी थी।