देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज़ 2 लाख से ज़्यादा आने के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। अन्य बदलावों के साथ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को बेहद कम कर दिया है। रिपोर्ट है कि इस साल समारोह में मेहमानों की संख्या 5000-8000 के बीच रहने की संभावना है। जबकि पिछले हफ्ते तक रक्षा मंत्रालय क़रीब 24,000 लोगों को ठहराने की तैयारी कर रहा था।