loader
फ़ाइल फोटो। फ़ोटो साभार: ट्विटर/@Mask_____Man

कोरोना से गणतंत्र दिवस परेड में बड़ा बदलाव, 5-8 हज़ार लोग ही होंगे शामिल

देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज़ 2 लाख से ज़्यादा आने के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। अन्य बदलावों के साथ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को बेहद कम कर दिया है। रिपोर्ट है कि इस साल समारोह में मेहमानों की संख्या 5000-8000 के बीच रहने की संभावना है। जबकि पिछले हफ्ते तक रक्षा मंत्रालय क़रीब 24,000 लोगों को ठहराने की तैयारी कर रहा था। 

रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए मेहमानों की संख्या को कम किया गया है। अंतिम संख्या अभी तय नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि इसमें काफी कटौती की जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

पिछले साल यानी 2021 में जब गणतंत्र दिवस समारोह हुआ था तब संक्रमण के मामले कम आ रहे थे और तब लगभग 25,000 मेहमानों को अनुमति दी गई थी। वैसे, आम तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए 1.25 लाख लोग परेड में शामिल होते रहे हैं।

गणतंत्र दिवस परेड इस साल सामान्य से आधे घंटे बाद शुरू होगी। 26 जनवरी के आसपास कोहरे की भविष्यवाणी है तो बेहतर दिखाई देने के लिए परेड सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चूँकि यह भविष्यवाणी की जा रही है कि धुंध रहेगी तो बेहतर दिखाई देने के लिए 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएँगी। परेड शुरू होने से पहले पिछले गणतंत्र दिवस परेड के फुटेज, सशस्त्र बलों पर लघु फिल्में और गणतंत्र दिवस 2022 से पहले विभिन्न घटनाओं से संबंधित कहानियों को मिलाकर क्यूरेट की गई फिल्में दिखाई जाएंगी। बाद में उन स्क्रीन पर परेड का लाइव प्रसारण होगा।
अधिकारियों ने कहा है कि कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फ़ैसले लिए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकार इसे 'हाइब्रिड इवेंट' के रूप में पेश कर रही है क्योंकि लोग इसे ऑनलाइन भी देख कर सकेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि सख़्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जिसमें मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन के साथ उपस्थित लोगों के दोनों टीकाकरण के प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। उपस्थित लोगों के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी।

देश से और ख़बरें

जब आमंत्रित व्यक्ति प्रवेश करते हैं और बाहर निकलते हैं और जब वे बैठते हैं, तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। 

अधिकारी ने उल्लेख किया कि उन लोगों को अवसर देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें आमतौर पर परेड में शामिल होने का अवसर नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि कुछ सीटें ऑटो-रिक्शा चालकों, निर्माण और सफाई कर्मचारियों, फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आदि लोगों के लिए निर्धारित की जाएंगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें