दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रहे वी के जैन और ईडी के अधिकारी भी उन लोगों में शामिल हैं जो पेगासस स्पाइवेयर के निशाने पर थे। 'द वायर' ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' की अपनी ताज़ा रिपोर्ट में इनके नामों के खुलासे किए हैं। वी के जैन उस मामले से जुड़े रहे थे जिसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमला किया गया था। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा जैन से पूछताछ भी की गई थी। वह उस मामले में गवाह थे। वह केजरीवाल के क़रीबी भी थे।
केजरीवाल के सहयोगी, ईडी अधिकारी भी थे पेगासस के निशाने पर
- देश
- |
- 26 Jul, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी, ईडी के अधिकारी भी उन लोगों में शामिल हैं जो पेगासस स्पाइवेयर के निशाने पर थे। 'द वायर' ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' की अपनी ताज़ा रिपोर्ट में इनके नामों के खुलासे किए हैं।

कई हाई-प्रोफाइल जांच का नेतृत्व करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह को एनएसओ ग्रुप के एक भारतीय ग्राहक द्वारा निगरानी के लिए चुना गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि न केवल सिंह के दो नंबर शामिल थे, बल्कि उनके परिवार की तीन महिलाओं से संबंधित चार नंबर भी शामिल थे। इसमें उनकी पत्नी और बहन भी थीं।