राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह और उससे पहले के अनुष्ठानों के बारे में बताया कि "प्राणप्रतिष्ठा एक व्यापक अनुष्ठान है, इसलिए पूजा 15-16 जनवरी से शुरू होगी, जब खरमास समाप्त होगा। 14 जनवरी...मूर्ति को या तो 'नगर भ्रमण' या 'परिसर भ्रमण' के लिए ले जाया जाएगा। उसके बाद, अन्य अनुष्ठान भी किए जाएंगे... ये सभी प्रक्रियाएं प्राणप्रतिष्ठा से पहले पूरी की जाएंगी। केवल मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। उस दिन पीएम भी आएंगे...।"  इसी के साख उन्होंने कहा-