किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देश में बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करते समय उन्हें हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि टिकैत को गाजीपुर में तब रोका गया जब वह जंतर-मंतर जा रहे थे। थोड़ी देर बाद टिकैत को छोड़ दिया गया।
राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में सोमवार को होने वाले बेरोजगार सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने किसानों को भी राजधानी में आने से रोक दिया। बेरोजगार सम्मेलन जंतरमंतर पर आयोजित किया गया है।
