हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही, राजधानी शिमला के लालपानी इलाके में हुआ लैंडस्लाइड
— Nupur Verma (@Nupur___Verma) August 15, 2023
पेड़ गिरने से स्लॉटर हाउस समेत अन्य इमारतें भी हुई धराशाई #ShimlaLandslide #HimachalDisaster #himachalpradesh pic.twitter.com/6rL70S7jCL
#WATCH | Himachal Pradesh: On the massive landslide in the Summer Hill area, SDM Shimla (Urban) Bhanu Gupta says, "Local people have confirmed the count that there can be 21 bodies. Out of which, we have recovered 12 bodies in the last two days. Our search and rescue operation is… https://t.co/sjD6uLAKci pic.twitter.com/ufwSJPe1ue
— ANI (@ANI) August 16, 2023
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में और अगले चार दिनों में उत्तराखंड में छिटपुट लेकिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
बचावकर्मियों ने भूस्खलन के कारण मलबे से तीन शव बरामद किये। शिमला में ढहे शिव मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया, जबकि शहर में ताजा भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई। शिमला के कृष्णानगर इलाके में भूस्खलन के बाद छह अस्थायी सहित कम से कम आठ घर ढह गए और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 12 समर हिल में शिव मंदिर स्थल से, पांच फागली में और दो कृष्णानगर में मिले। उन्होंने कहा कि 10 से अधिक लोगों के अभी भी शिव मंदिर में फंसे होने की आशंका है, जो सोमवार को ढह गया था।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। शिमला के डीसी आदित्य नेगी ने पीटीआई को बताया कि कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और सेना ने पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मिलकर सुबह करीब छह बजे समर हिल में बचाव अभियान फिर से शुरू किया, ताकि शवों को निकाला जा सके।
भारी बारिश के बाद बचाव अभियान रोकना पड़ा था।
उत्तराखंड में 6 और मौतें
19 अगस्त तक अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड में कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि समय के साथ बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में बाहर न जाने की चेतावनी दी गई है।
हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज पर गंगा नदी घटने लगी है और चेतावनी स्तर 293 मीटर से थोड़ा नीचे 292.65 मीटर पर बह रही है।
VIDEO | Rain-triggered landslide blocks road from Rishikesh to Neelkanth Mahadev Temple in Uttarakhand. pic.twitter.com/mDjAdvjY9x
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023
अपनी राय बतायें