रफ़ाल के ज़िक्र वाली ऑडियो क्लिप पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। राहुल गाँधी ने ऑडियो क्लिप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। सरकार की ओर से अरुण जेटली ने मोर्चा संभाला और इस क्लिप को फ़र्ज़ी बताया। सदन में राहुल गाँधी और अरुण जेटली के बीच तीखी बहस हुई। इस बीच सदन में भारी शोर-शराबा होता रहा। नारेबाजी के बीच विपक्षी सांसदों ने कागज के जहाज बनाकर उड़ाए।
लोकसभा में रफ़ाल वाले ऑडियो क्लिप से राहुल का मोदी पर हमला
- रफ़ाल
- |
- |
- 2 Jan, 2019
रफ़ाल को लेकर ऑडियो क्लिप विवाद के बीच लोकसभा में राहुल गाँधी ने रफ़ाल मामले में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने फ़्रांस जाकर वहाँ के राष्ट्रपति से मिलकर उन्होंने रफ़ाल सौदा बदल दिया।

लोकसभा में बहस के दौरान राहुल ने कहा कि इंटरव्यू में मोदी कहते हैं कि उन पर कोई भी आरोप नहीं है, तो आज मीडिया में गोवा के एक मंत्री की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। राहुल ने सदन में ऑडियो को चलाने की माँग भी की। लेकिन जेटली ने इसका विरोध किया।