अपने भाषण के कुछ अंश संसद की कार्यवाही से निकाले जाने पर राहुल गांधी ने कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'मोदी जी की दुनिया में सच्चाई एक्सपंज हो सकती है, लेकिन असलियत में सच्चाई एक्सपंज नहीं हो सकती है।'
मोदी जी की दुनिया में सच्चाई एक्सपंज हो सकती है, पर असलियत में नहीं: राहुल
- देश
- |
- |
- 2 Jul, 2024
लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण में आख़िर ऐसा क्या था कि संसद की कार्यवाही से निकाल दिया गया? जानिए, राहुल ने इस पर क्या कहा है।

लोकसभा में अपना पहला भाषण देने के एक दिन बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल मंगलवार को अपने भाषण के अंश को एक्सपंज किए जाने यानी संसद की कार्यवाही से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर को भी ख़त लिखा है और कहा है कि एक्सपंज किए गए हिस्से को फिर से शामिल किया जाए।