सोमवार रात को देश भर के लोगों को अचानक एक झटका तब लगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। सोशल मीडिया पर ख़ासे सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस तरह का ट्वीट आने की उम्मीद किसी ने सपने में भी नहीं की थी।
मोदी जी ने कह तो दिया कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं लेकिन इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नफ़रत छोड़िये, सोशल मीडिया नहीं।’
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
अपनी राय बतायें