बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर 'भारत को बदनाम' करने का आरोप लगाती रही है और इस बीच राहुल का फिर से यूरोप में आलोचनात्मक बयान आया है। राहुल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ देश में लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले सहित भारत के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे बेहद चिंतित थे क्योंकि उन्हें लगा कि यह भारत की लोकतांत्रिक ढाँचा को दबाने का प्रयास था।
विदेश में राहुल फिर बोले- 'भारत में लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला'
- देश
- |
- |
- 10 Sep, 2023
इस साल फरवरी मार्च में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी के जिस बयान को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था, फिर से कांग्रेस नेता ने यूरोप की यात्रा पर वैसा ही बयान दिया है।

लोकतंत्र पर हमले का राहुल का पिछला बयान ब्रिटेन में आया था और पूरी बीजेपी उनके पीछे पड़ गई थी। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर भारत की ख़राब छवि पेश करते हैं।