नेहरू से लेकर राहुल गाँधी तक कांग्रेस कई पीढ़ियों में जी चुकी है और उसने सत्ता में उतार-चढ़ाव के कई दौर भी देखे हैं। नेहरू-गाँधी घराने के नेतृत्व से गुजरते हुए कांग्रेस अब नया नेता चुनने की पसोपेश में है। कांग्रेस इतने लम्बे कालखंड का सफ़र तय कर यहाँ तक पहुँची है कि उसे जानने वाले लोग कहते हैं कि ‘पार्टी की आगे की राह का समाधान उसके इतिहास में ही छुपा है और वहीं से उसे सबक लेना चाहिए।’