चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार को घेरा है और विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। राहुल ने कहा है कि एस जयशंकर चीन के ख़तरे को नहीं समझते हैं। वह लंदन में भारतीय पत्रकार संघ के साथ एक बातचीत में बोल रहे थे।
एस जयशंकर चीन के ख़तरे को नहीं समझते: राहुल गांधी
- देश
- |
- |
- 5 Mar, 2023
ब्रिटेन की यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार की नीतियों की फिर से आलोचना की है। जानिए उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बारे में क्या कहा।

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के उस पिछले बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय क्षेत्र में कोई भी नहीं घुसा है, और कहा कि यह बयान चीन के लिए आमंत्रण है कि वे फिर से ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम पर पहले ही आक्रमण किया जा चुका है और हमारा 2000 वर्ग किमी क्षेत्र पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हाथों में है और प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि कोई भी घुसा नहीं है, भारत की एक इंच भी ज़मीन नहीं ली गई है। इस बयान ने हमारी बातचीत की स्थिति को ख़त्म कर दिया है क्योंकि हमारे वार्ताकारों से पूछा जा रहा है कि यह क्या गड़बड़झाला है।'