राहुल गाँधी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इस्तीफ़े के तुरंत बाद ही उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपना परिचय भी अपडेट कर दिया है और ख़ुद को 'कांग्रेस प्रेसिडेंट' की जगह इंडियन नेशनल कांग्रेस का सदस्य बताया है।
बता दें कि राहुल ने इस्तीफ़े की घोषणा के साथ ही खुला ख़त भी लिखा है। ट्विटर और फ़ेसबुक पर पोस्ट किए गए चार पेज़ के इस ख़त में राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार का ज़िक्र करते हुए लिखा है, 'अध्यक्ष होने के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूँ। इसलिये पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।' उन्होंने आगे लिखा, ‘पार्टी को जहाँ भी मेरी ज़रूरत पड़ेगी मैं मौजूद रहूँगा। राहुल ने कहा कि एक महीने पहले ही नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाना चाहिए था।