आरएसएस पर राहुल के आरोप
- भारत की शिक्षा व्यवस्था पर RSS का कब्जा
- RSS के माध्यम से नियुक्त हो रहे कुलपति
- एक विधारधारा का कब्जा बड़ी समस्या
- भारत के सिस्टम को नुकसान पहुंचा रही विचारधारा
#WATCH | Texas, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The RSS believes that India is one idea and we believe that India is a multiplicity of ideas. We believe that everybody should be allowed to participate, allowed to dream, and should be given space regardless… pic.twitter.com/uHULrGwa6X
— ANI (@ANI) September 9, 2024
“
बीजेपी हमारी बात को समझ नहीं रही है। लेकिन हम उसे समझा कर ही रहेंगे।
-राहुल गांधी, नेता विपक्ष 9 सितंबर सोर्सः मीडिया न्यूज फीड
भाजपा तिलमिलाई, गिरिराज का घटिया बयान
राहुल के बयानों से भारत में भाजपा काफी नाराज हो गई है। उसने राहुल पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- "...अगर अपनी दादी के पास जाकर आरएसएस की भूमिका के बारे में पूछने की कोई तकनीक है, तो जाकर पूछें या इतिहास के पन्नों में देखें। आरएसएस के बारे में जानना है तो राहुल गांधी को कई जन्म लेना होगा। एक गद्दार RSS को नहीं जान सकता भारत के मूल्यों और संस्कृति को।"मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का कहना है, ''कांग्रेस की नीति भारत को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करना, सनातन धर्म का मजाक उड़ाना और बीजेपी और आरएसएस की प्रतिष्ठा को धूमिल करना है। यह बहुत शर्मनाक है। राहुल गांधी को इस पर विचार करना चाहिए। अमेरिका में मंच, यह उनकी वजह से नहीं बल्कि इसलिए है क्योंकि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्हें भारत के बारे में विवादास्पद बयान देने से बचना चाहिए...।''
विपक्ष का भी करारा जवाब
सीपीआई नेता कॉमरेड डी. राजा ने कहा- राहुल गांधी ने आरएसएस के बारे में जो कहा, उसमें मुझे एक बात नजर आई। आरएसएस एक विचारधारा है जो विभाजनकारी, सांप्रदायिक, सांप्रदायिक और फासीवादी है। यह भारत के लोगों पर एक अखंड, असहिष्णु, सामाजिक-राजनीतिक व्यवस्था थोपने की कोशिश करता है। यह सर्वविदित है कि आरएसएस मनुस्मृति में विश्वास करता है जो भारत में जाति व्यवस्था, महिलाओं के दमन को कायम रखता है। यही राहुल गांधी ने कहा है, हम भी लंबे समय से यही कह रहे हैं।कांग्रेस का जवाब
राहुल गांधी को लेकर आरएसएस और बीजेपी नेताओं की आलोचना पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- "जो कोई बुद्धिमान है वह आरएसएस को समझने में अपना समय क्यों बर्बाद करेगा? समझने के लिए इसमें क्या है? उनके 100 साल का इतिहास देखें। यह खोखला है। उन्होंने देश के खिलाफ काम किया है। अंग्रेजों के साथ मिलकर देश के खिलाफ साजिश रची है। कोई भी उस संगठन को जानने या समझने में अपना समय बर्बाद नहीं करेगा जिसमें खुद को रजिस्टर्ड कराने का साहस नहीं है, जो नहीं करता है अपना सदस्यता रजिस्टर सार्वजनिक नहीं करता। जो अपने खाते सार्वजनिक नहीं करता। वे देश, धर्म, संस्कृति के स्वयंभू 'ठेकेदार' बने फिरते हैं और हमारी चिंता यही है कि हमें अपने देश, धर्म, संस्कृति को आरएसएस से बचाना है।”
अपनी राय बतायें