सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (20 जनवरी) को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ रांची में चल रहे आपराधिक मानहानि के मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी। राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री "हत्या-अभियुक्त" हैं। राहुल पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अमित शाह को झूठा और सत्ता के नशे में बताया था। दूसरी तरफ राहुल के खिलाफ असम में उनके भारतीय राज्य वाले बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कांग्रेस ने कहा कि राहुल डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस ने राहुल के इंडियन स्टेट वाले बयान का बचाव भी किया।