सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (20 जनवरी) को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ रांची में चल रहे आपराधिक मानहानि के मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी। राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री "हत्या-अभियुक्त" हैं। राहुल पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अमित शाह को झूठा और सत्ता के नशे में बताया था। दूसरी तरफ राहुल के खिलाफ असम में उनके भारतीय राज्य वाले बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कांग्रेस ने कहा कि राहुल डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस ने राहुल के इंडियन स्टेट वाले बयान का बचाव भी किया।
राहुल को एक केस में राहत मिली तो दूसरी तरफ असम में नई एफआईआर
- देश
- |
- |
- 20 Jan, 2025
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई को महत्वहीन और संविधान को दरकिनार करते हुए कहा कि भारत को असली आजादी राम मंदिर निर्माण वाले दिन मिली। देश में इसे असंख्य लोगों ने देशद्रोही बयान कहा। इसके बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी का भारतीय राज्य के बारे में बयान आया। तमाम एंकर कूद पड़े और इसे राहुल का देशद्रोही बयान बताया। असम में अब राहुल के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
