कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरूवार को तेलंगाना के रुद्ररम से शुरू हुई। यात्रा में पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल रामदास भी शामिल हुए। तेलंगाना में यह यात्रा नारायणपेट, हैदराबाद, महबूबनगर आदि जगहों से होकर आगे बढ़ रही है। हैदराबाद में रोहित वेमुला की मां भी यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिली थीं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि रोहित वेमुला सामाजिक भेदभाव और अन्याय के खिलाफ उनके संघर्ष का प्रतीक है और रहेगा। फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट भी इस यात्रा में शामिल हो चुकी हैं।