नामीबिया से लाए जा रहे 8 चीते शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर इनमें से तीन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। चीतों को एक विशेष विमान से लाया गया है। इस विमान पर चीते का मुंह प्रिंट करके लगाया गया है। ग्वालियर के महाराजपुरा हवाई हड्डे पर उतरने के बाद चीतों को भारतीय वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर कूनो नेशनल पार्क ले गया।
जन्मदिन पर पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते
- देश
- |
- 17 Sep, 2022
भारत में साल 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर भारत के जंगलों में चीते दिखाई देंगे।

भारत में साल 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर भारत के जंगलों में चीते दिखाई देंगे। कूनो नेशनल पार्क का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यहां पर हरी घास भी है और यहां पर चीते आसानी से शिकार भी कर सकते हैं।