कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर जर्मनी के बयान का मुद्दा तूल पकड़ पकड़ रहा है। दरअसल, यह विवाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के जर्मनी को उसके बयान पर धन्यवाद बोलने के बाद बढ़ा। भारत सरकार इस पर कोई बयान देने से बच रही है लेकिन उसके मंत्री और बीजेपी नेता कांग्रेस, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर हमलावर हैं।