कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के ख़िलाफ़ अपील कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मजिस्ट्रेट के आदेश के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता ने सूरत सत्र अदालत में याचिका दायर की है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। यह रिपोर्ट तब आयी है जब इस पर कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल मजिस्ट्रेट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे भी या नहीं।