कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के ख़िलाफ़ अपील कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मजिस्ट्रेट के आदेश के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता ने सूरत सत्र अदालत में याचिका दायर की है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। यह रिपोर्ट तब आयी है जब इस पर कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल मजिस्ट्रेट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे भी या नहीं।
राहुल की सूरत कोर्ट फैसले के खिलाफ अपील, सुनवाई आज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी सरनेम को लेकर अवमानना मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी ने आख़िरकार अब ये बड़ा क़दम उठाया है। क्या उन्हें राहत मिलेगी?

'मोदी सरनेम' वाली टिप्पणी पर मानहानि के मामले में गुजरात की एक अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। राहुल ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कह दिया था, 'क्यों सभी चोरों का समान सरनेम मोदी ही होता है? चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो या नरेंद्र मोदी? सारे चोरों के नाम में मोदी क्यों जुड़ा हुआ है।'