ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते ख़तरे के बीच कोरोना की बूस्टर डोज़ की मांग उठ रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से पूछा है कि वह लोगों को बूस्टर डोज़ देना कब से शुरू करेगी।
राहुल ने पूछा- बूस्टर डोज़ देना कब शुरू करेगी सरकार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ओमिक्रॉन को लेकर आई रिपोर्ट्स यह बता चुकी हैं कि यह वैरिएंट बहुत तेज़ी से फैलता है और वैक्सीन के असर को कम कर सकता है। इसीलिए दुनिया भर के साथ ही भारत में भी लोगों के मन में सवाल है कि आख़िर बूस्टर डोज़ कब लगनी शुरू होगी।

राहुल ने कहा है कि हमारी बड़ी आबादी को अभी भी टीका नहीं लगा है। बता दें कि बीते कुछ ही दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट देश के 15 राज्यों में पहुंच चुका है और आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह से फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
ओमिक्रॉन को लेकर आई रिपोर्ट्स यह बता चुकी हैं कि यह वैरिएंट बहुत तेज़ी से फैलता है और वैक्सीन के असर को कम कर सकता है। हालांकि यह भी कहा गया है कि यह डेल्टा वैरिएंट से ज़्यादा ख़तरनाक नहीं है।
इसीलिए दुनिया भर के साथ ही भारत में भी लोगों के मन में सवाल है कि आख़िर बूस्टर डोज़ कब लगनी शुरू होगी।