रफ़ाल (राफ़ेल) सौदा एक बार फिर सुर्खियों में है। एक फ्रांसीसी न्यूज़ पोर्टल पर सौदे में घूसखोरी की जानकारी सीबीआई को होने और उसे नज़रअंदाज करने के मुद्दे पर सरकार की आलोचना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है।
राफेल सौदा : राहुल पर बीजेपी का हमला, कहा, आई एन सी माने आई नीड कमीशन
- देश
- |
- 9 Nov, 2021
बीजेपी ने राफेल सौदे के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार किया है और राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं।

बता दें कि फ्रांसीसी पोर्टल 'मीडियापार्ट' की रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांसीसी विमान निर्माता दसॉ ने भारत को 36 राफेल (रफ़ाल) लड़ाकू विमानों की बिक्री सुरक्षित करने में मदद करने के लिए एक बिचौलिए को कम से कम 7.5 मिलियन यूरो यानी क़रीब 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसने कहा है कि भारतीय एजेंसियाँ दस्तावेजों की उपलब्धता के बावजूद इसकी जाँच करने में विफल रहीं।