भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को दोहा में एक बंधक बना लिया गया है। ये लोग करीब 57 दिनों से बंधक हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने यह खबर देते हुए बताया कि नौसेना के ये पूर्व अफसर कतर की एक कंपनी में कार्यरत हैं। इस संबंध में कंपनी न तो फोन उठा रही है और न ही भारतीय विदेश मंत्रालय कुछ कर रहा है। कतर की यह कंपनी वहां की सेना को सेवाएं देती हैं। समझा जाता है कि कतर स्टेट सिक्योरिटी ब्यूरो ने उन 8 लोगों को बंधक बनाया है।