जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने पुलवामा में एक सफेद रंग की सेंट्रो कार में विस्फोटक मिलने के बारे में कहा है कि खु़फ़िया एजेंसियों को एक हफ़्ते से आत्मघाती हमला होने की सूचना मिल रही थी। उन्होंने कहा कि बुधवार को इस बात की पक्की सूचना मिली थी कि आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आत्मघाती हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला पुलवामा हमले की तरह ही किया जाना था।