पीपुल्स यूनियन पर फोर सिविल लिबर्टीज यानी पीयूसीएल ने मानवाधिकार कार्यकर्ता और एपीसीआर के राष्ट्रीय महासचिव नदीम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एफआईआर की निंदा की है। इसने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और यह मानवाधिकार कार्यकर्ता का उत्पीड़न है। पीयूसीएल ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस बात से स्तब्ध है कि दिल्ली पुलिस ट्विटर पर कुछ सोशल मीडिया खातों के उकसावे पर मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को निशाना बनाकर परेशान कर रही है।