🔴 The Bangladeshi Assistant High Commission in Agartala (Tripura, #India) was attacked by a Hindutva mob. They desecrated the national flag of #Bangladesh. pic.twitter.com/IEAoRE1eqW
— DOAM (@doamuslims) December 2, 2024
त्रिपुरा पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों के खिलाफ अगरतला में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन सोमवार को अराजक हो गया। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बांग्लादेश सहायक उच्चायोग में घुसकर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को उतार दिया। उधर, चिटगांव (बांग्लादेश) में छात्रों ने अगरतला की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।
Students from #Chittagong protest against the terrorist attack by #Hindutva extremists on the Bangladesh Assistant High Commission in Agartala (Tripura, #India).#Dhaka #Bangladesh #HindutvaTerror #HindutvaIndia pic.twitter.com/gDm0I66yMs
— Basherkella - বাঁশেরকেল্লা (@basherkella) December 2, 2024
एसपी ने बताया कि “यहाँ स्थिति सामान्य है। कुछ लोग उच्चायोग कार्यालय के अंदर गए और बांग्लादेश का झंडा उतार दिया। पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से खदेड़ दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के मुद्दे पर विहिप की त्रिपुरा शाखा ने अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त आरिफ मोहम्मद को एक ज्ञापन सौंपा है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल राज्य भाजपा उपाध्यक्ष सुबल भौमिक ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं। हम ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं। पिछले काफी समय से और खासकर बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से ये हमले और तेज हो गए हैं। हम विभिन्न संगठनों के तहत यहां एकत्र हुए हैं।
अपनी राय बतायें