🔴 The Bangladeshi Assistant High Commission in Agartala (Tripura, #India) was attacked by a Hindutva mob. They desecrated the national flag of #Bangladesh. pic.twitter.com/IEAoRE1eqW
— DOAM (@doamuslims) December 2, 2024
प्रदर्शनकारी अगरतला में बांग्लादेश मिशन में घुसे, झंडा उतारा, भारत ने खेद जताया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बांग्लादेश में गिरफ्तार पुजारी चिन्मय दास की रिहाई के लिए हिंदू संघर्ष समिति ने सोमवार को अगरतला में रैली निकाली। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश दूतावास से संबद्ध दफ्तर में घुसगए। पुलिस का कहना है कि हिंदू संघर्ष समिति के उपद्रवियों ने बांग्लादेश का झंडा उतार दिया। लेकिन उसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया। अब बांग्लादेश मिशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
