#Delhi पुलिस और पहलवानों के बीच तनातनी
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 28, 2023
बैरिकेड के पास सभी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रोका@CPDelhi @DelhiPolice #JantarMantar #WrestlerProtest pic.twitter.com/0RX2BnZz9E
पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक हिरासत में
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पहलवानों ने आज 11.30 जब नए संसद भवन की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान से आ रहे लोगों को कई स्थानों पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। दिल्ली और पड़ोसी राज्य से लगती सीमा पर धारा 144 लागू कर दी गई है। जंतर मंतर पुलिस छावनी में बदल गया है। वहां भी किसी को नहीं आने दिया जा रहा है।
