अनुच्छेद 370 को ख़त्म किये जाने को लेकर कांग्रेस में उठ रही अलग-अलग आवाज़ों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात कही है। प्रियंका ने कहा है कि जिस ढंग से केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म किया है, वह पूरी तरह असंवैधानिक है और लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है।