सोशल मीडिया के इस दौर में वॉट्सऐप दुनिया भर के साथ ही भारत के गांवों-घरों तक पहुंच गया है। लोग पर्सनल चैट के अलावा ग्रुप चैट भी करते हैं। ग्रुप चैट बहुत पॉपुलर है और लगभग हर व्यक्ति कई ग्रुपों में जुड़ा हुआ है। अब तक लोग बेखौफ़ होकर ग्रुप चैट करते थे लेकिन अब आपको इसे लेकर संभल जाने की ज़रूरत है।
वॉट्सऐप पर करते हैं ग्रुप चैट तो इस ख़बर से हो जाएं अलर्ट
- देश
- |
- 23 Feb, 2020
‘इन्वाइट टू ग्रुप वाया लिंक’ फ़ीचर गूगल को यूआरएल को इंडेक्स करने की अनुमति देता है और इस तरह के लिंक पूरे इंटरनेट पर मौजूद हैं और इन्हें आसानी से ढूंढा जा सकता है।

चैटिंग के लिये सोशल मीडिया ऐप्स इस्तेमाल करने वाला हर शख़्स कम से कम इतना भरोसा ज़रूर चाहता है कि उसकी चैटिंग पर किसी दूसरे शख़्स की निगाह न रहे। वॉट्सऐप इस बात का दावा भी करता है कि उसके प्लेटफ़ॉर्म पर जो चैटिंग होती है, वह पूरी तरह इनक्रिप्टेड है यानी चैटिंग कर रहे दो लोगों के सिवा कोई तीसरा शख़्स इसे नहीं पढ़ सकता है। इसी बात का दावा वॉट्सऐप की ओर से ग्रुप चैट के लिये भी किया जाता है कि इस ग्रुप में शामिल लोगों के अलावा कोई और इस ग्रुप के चैट नहीं पढ़ सकता है। लेकिन यहां पर वॉट्सऐप का दावा ग़लत साबित होता है।