प्रधानमंत्री कई भाजपा नेताओं द्वारा साझा किए गए राहुल गांधी के एक वीडियो क्लिप का जिक्र कर रहे थे। वीडियो क्लिप में कांग्रेस नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''राजाओं और महाराजाओं के शासन के दौरान, वे जो चाहें कर सकते थे, यहां तक कि किसी की जमीन भी हड़प सकते थे। कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ मिलकर आजादी हासिल की और लोकतंत्र लाया।'' राहुल गांधी के बयान से ही साफ है कि उन्होंने किसी हिन्दू या मुस्लिम राजा का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जब भारत में राजा-महाराजा राज करते थे तो किसी की भी जमीन हड़प लेते थे। जाहिर सी बात है कि मोदी और बाकी भाजपा नेता राहुल के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं लेकिन बात स्पष्ट है। वैसे इस क्लिप को काट कर भाजपा ने पेश किया है, पूरा भाषण नहीं बताया।
Rahul Gandhi should immediately apologise to the Rajput community, for this offensive comment. pic.twitter.com/f0CvcItrqI
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 27, 2024
कर्नाटक में हुए इस भीषण यौन उत्पीड़न मामले की तुलना बंगाल के संदेशखाली से की जा रही है। प्रज्जवल रेवन्ना जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा का पोता है। पूर्व सीएम कुमारस्वामी का बेटा है। वो पिछली बार हासन से सांसद चुना गया था। इस बार भाजपा और जेडीएस ने उसे फिर मैदान में उतारा था। मोदी ने रविवार को अपनी रैली में इस कांड का कोई जिक्र नहीं किया, जबकि वो नेहा की मौत का जिक्र करते रहे।
हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमठ की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में उनके पूर्व सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अपराध की इस घटना को भाजपा नेताओं ने हिन्दू-मुस्लिम में बदल दिया और रविवार को पीएम मोदी ने एक कस्बे की घटना को भी उसी तरफ मोड़ दिया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर "देश-विरोधी पार्टियों" के साथ गठजोड़ करने का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा- इतना ही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का इस्तेमाल किया है... जो एक राष्ट्र विरोधी संगठन है जो आतंकवाद को पनाह देता है और जिसे मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। कांग्रेस ऐसे आतंकवादी का बचाव करने में लगी हुई है संगठन पीएफआई सिर्फ वायनाड की एक सीट जीतने के लिए।''
अपनी राय बतायें