राजस्थान के टोंक में गश्त पर गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना मुसलिम बहुल इलाक़े कसाई मोहल्ले में शुक्रवार सुबह हुई। टोंक को कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इसलिये राज्य सरकार ने यहां कर्फ्यू लगाया है।
कोरोना के हॉट स्पॉट टोंक में गश्त पर गई पुलिस टीम पर हमला, तीन घायल
- देश
- |
- 17 Apr, 2020
राजस्थान के टोंक में गश्त पर गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इससे पहले मुरादाबाद और अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों पर हमला हो चुका है।

टोंक के एसपी विपिन शर्मा ने कहा, ‘पुलिस टीम कर्फ़्यू को सख़्त बनाए रखने के लिए गश्त पर थी। पांच बत्ती इलाक़े के बाद पुलिस टीम कसाइयों के मोहल्ले में गयी। क्योंकि इस इलाक़े में लोगों का आवागमन हो रहा था। कसाई मोहल्ले में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमारे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हम काफ़ी लोगों को पूछताछ के लिए लेकर आए हैं। उसके बाद मुक़दमा दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे।’ घायल पुलिसकर्मियों के नाम राजेंद्र, राजाराम और भागचंद हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।