प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था के विकास की रफ़्तार को फिर से हासिल कर लेगा। मोदी ने कहा कि हमें देशवासियों का जीवन भी बचाना है और अर्थव्यवस्था की गति को भी बढ़ाना है।
भारत फिर से विकास की रफ़्तार को हासिल करेगा: मोदी
- देश
- |
- 2 Jun, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था के विकास की रफ़्तार को फिर से हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि हमें देशवासियों का जीवन भी बचाना है और अर्थव्यवस्था की गति को भी बढ़ाना है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में मंगलवार को कारोबारियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘मुझे भारत की क्षमताओं और संकट से निपटने के प्रबंधन पर, भारत के टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर, भारत के किसान, एमएसएमई और कारोबारियों पर भरोसा है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि भारत फिर से अपनी विकास की रफ़्तार को हासिल करेगा।’