प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भव्य कार्यक्रम हुआ। उसमें ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस भी शरीक हुए। दोनों पीएम ने सिडनी ओलंपिक पार्क में कुडोस बैंक एरिना में कार्यक्रम के दौरान सिडनी उपनगर का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' कर दिया। ऑस्ट्रेलिया पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे और उनकी तुलना प्रसिद्ध रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से की जिन्हें उनके प्रशंसक 'द बॉस' के रूप में भी जानते हैं। इस दौरान अल्बनीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'द बॉस' हैं।
अल्बनीस ने कहा, 'पिछली बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के रूप में देखा था और उसे वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी द बॉस हैं'।
PM Shri @narendramodi addresses Indian Community in Sydney, Australia. https://t.co/B6V8q85DQv
— BJP (@BJP4India) May 23, 2023
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द ही ब्रिस्बेन में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दुनिया में भारत की स्थिति को वैश्विक अच्छाई की ताकत के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो भारत दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने भारत को 'लोकतंत्र की जननी' के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में "उज्ज्वल स्थान" के रूप में भी सराहा।
मोदी ने कहा, "इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां 'लिटिल इंडिया' के नींव के पत्थर को रखने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।"
मोदी ने कहा, 'कोरोना पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया...वो देश भारत है। आज जो देश दुनिया की सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था है, वो देश भारत है। आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश भारत है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो भारत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी के पैरामैटा में क्वैड्स बैंक एरिना में भारतीयों के विशाल समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 'आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं। जब भारत अपनी जी-20 अध्यक्षता की थीम तय करता है, तो कहता है- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य। जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, सौर ऊर्जा के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- एक सूरज, एक दुनिया, एक ग्रिड। जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य।'
अपनी राय बतायें