एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान को असफल राष्ट्र करार दिया और आतंकवाद का जहर फैलाने का आरोप लगाया।
रविवार को बिहार के दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान में बकवास करने वाले लोग इस्लाम को नहीं समझते। ...अब समय है कि हम उन्हें करारा जवाब दें ताकि आतंकवाद का यह जहर खत्म हो।' इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़काने वालों की भी कड़ी आलोचना की।
सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, 'जो लोग इस समय हिंदू-मुसलमान को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे भारत को कमजोर कर रहे हैं। अगर आप इस तरह के आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुसलमान करते हैं, तो याद रखें कि पाकिस्तान में आईएसआई और आतंकवादी खुश होंगे।'
ओवैसी ने बताया कि हाल की सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा, 'सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार से पहलगाम हमले के खिलाफ कार्रवाई करने, पीड़ितों के परिवारों को न्याय देने और आतंकवाद को खत्म करने को कहा। सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उनके साथ हैं, लेकिन वे क्या करेंगे और कब करेंगे, यह उन्हें बताना होगा।'