पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री अभी भी उन्हें और बीजेपी को परेशना कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार को जहां पीएम मोदी छाए रहे और वहां के प्रधानमंत्री ने मोदी को बॉस तक कह डाला लेकिन उसी ऑस्ट्रेलिया में कल बुधवार को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिखाई जाएगी। यह वही डॉक्यूमेंट्री है, जिसका प्रदर्शन भारत में रोकने की कोशिश की गई थी।
ऑस्ट्रेलिया में मोदी के भव्य स्वागत के बीच कल बीबीसी फिल्म का प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ऑस्ट्रेलिया की संसद में कल बुधवार को पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन होगा। मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई संसद में होने वाला प्रोग्राम प्राइवेट है। लेकिन कई सांसद फिल्म दिखाए जाने के समय मौजूद होंगे।
