डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण नहीं मिलने के क़रीब पखवाड़े भर बाद ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका यात्रा पर क्यों हैं? ट्रंप से उनकी मुलाक़त क्यों हो रही है? अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों को हथकड़ियाँ-बेड़ियाँ लगाकर भेजे जाने, टैरिफ़ वार, अडानी मुद्दे जैसे विवादों के बीच पीएम मोदी के इस दौरे का एजेंडा क्या है?
पीएम के अमेरिका यात्रा एजेंडे में क्या अवैध प्रवासी, अडानी मुद्दे होंगे?
- देश
- |
- |
- 12 Feb, 2025
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के मुख्य एजेंडे में क्या शामिल है? क्या अवैध प्रवासियों और अडानी मुद्दे पर चर्चा होगी? जानिए इस यात्रा से जुड़ी प्रमुख कूटनीतिक चर्चाएं और संभावित प्रभाव।

इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लें कि आख़िर पीएम की यात्रा की क्या योजना है और किन हालातों में यह यात्रा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बाद 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर हैं। वह 13 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद ट्रंप से मिलने वालों में पीएम मोदी चौथे राष्ट्राध्यक्ष होंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात की। मंगलवार को ही ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से भी मुलाक़ात की।