loader

समान नागरिक संहिता बिल मानसून सत्र में पेश हो सकता है: रिपोर्ट

सरकार अगले महीने शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विधेयक पेश कर सकती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। कहा जा रहा है कि विधेयक को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है जो समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों की राय सुनेगी।

समान नागरिक संहिता पर फिर से चर्चा तब तेज हो गई है जब विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में समान नागरिक संहिता का ज़िक्र किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता की वकालत की। यह भाजपा के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार के विभिन्न सदस्यों के लिए अलग-अलग नियम काम नहीं करते हैं और एक देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता है। 

ताज़ा ख़बरें

पीएम मोदी ने दावा किया था कि संवेदनशील मुद्दे पर मुसलमानों को उकसाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी की वकालत की है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वाले इसका विरोध कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि देश में दो प्रणालियां कैसे हो सकती हैं।

पीएम मोदी के बयान से देश भर में बहस छिड़ गई क्योंकि कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि वह कई राज्यों में चुनाव नजदीक आने पर राजनीतिक लाभ के लिए यूसीसी का मुद्दा उठा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर की स्थिति जैसी वास्तविक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी मुद्दे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

बहरहाल, अब लगता है कि समान नागरिक संहिता पर हलचल तेज हो गई है। संसद में इसका विधेयक पेश किए जाने की रिपोर्ट तब आ रही है जब कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति द्वारा समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हितधारकों का विचार मांगा गया है। इसके लिए कानून पैनल द्वारा जारी हालिया नोटिस पर 3 जुलाई को क़ानून आयोग और क़ानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
देश से और ख़बरें

क़ानून और कार्मिक पर स्थायी समिति के कार्यक्रम के अनुसार, यह स्थायी समिति 14 जून 2023 को भारत के विधि आयोग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस पर कानून पैनल और कानून मंत्रालय के कानूनी मामलों और विधायी विभागों के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनेगी। 'पर्सनल लॉ की समीक्षा' विषय के तहत समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों से विचार आमंत्रित किया जा रहा है।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्र की बैठकें पुराने संसद भवन में शुरू होंगी और बीच में नई इमारत में शिफ्ट हो जाएंगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें