loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

आगे

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

पीएम मोदी रविवार को राजकोट रैली में।

पीएम मोदी ने गुजरात में राहुल गांधी पर क्यों साधा निशाना?

राहुल गांधी जिस समय भारत जोड़ो यात्रा के तहत निकले हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को गुजरात की चुनावी रैली में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी अभी गुजरात में अपनी पार्टी का प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं लेकिन वो पीएम मोदी और बीजेपी के सभी 40 स्टार प्रचारकों के निशाने पर हैं। गुजरात चुनाव में वैसे बीजेपी अपना मुकाबला आम आदमी पार्टी से मान रही है और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रख रही है, जबकि आप भी कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रख रही है। आप के निशाने पर भी कांग्रेस है।
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान गांधीवादी एक्टिविस्ट मेधा पाटकर राहुल गांधी के साथ नजर आईं थीं। उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पीएम मोदी ने उसी को मुद्दा बनाया। नर्मदा बांध परियोजना के मुद्दे पर भी मेधा पाटकर के आंदोलन को राहुल गांधी ने समर्थन दिया था।

ताजा ख़बरें
गुजरात के राजकोट जिले में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा, एक कांग्रेस नेता को तीन दशक तक नर्मदा परियोजना में बाधा डालने वाली महिला के साथ पदयात्रा करते देखा गया।

मोदी ने कहा कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध परियोजना तीन दशक से मेधा पाटकर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के कारण रुकी हुई थी। इन लोगों ने कानूनी बाधाएं डाल रखी थीं।

PM Modi target Rahul Gandhi in Gujarat, but why? - Satya Hindi
मेधा पाटकर यात्रा में राहुल गांधी के साथ। यह वायरल तस्वीर पीएम मोदी और बीजेपी के निशाने पर है।
मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार रामन मैगसायसाय से सम्मानित मेधा पाटकर पर गुजरात को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस से पूछिए कि जब आपका वोट मांगने की बात आती है तो आप उन लोगों के कंधों पर हाथ रखकर पदयात्रा कर रहे हैं जो नर्मदा बांध के खिलाफ थे।

राहुल गांधी हाल ही में मेधा पाटकर के साथ पदयात्रा में शामिल हुए थे। पदयात्रा उस समय महाराष्ट्र से होकर गुजर रही थी।

बीजेपी गुजरात के 'सरदार सरोवर बांध' के खिलाफ मेधा पाटकर के आंदोलन की आलोचना करती रही है, जिसका उद्घाटन 2017 में किया गया था। मेधा पाटकर ने 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' की अगुआई करते हुए कहा कि बांध का पानी हजारों आदिवासी परिवारों को विस्थापित कर देगा। 

नड्डा का राहुल पर अटैक

शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मेधा पाटकर "नर्मदा विरोधी, गुजरात विरोधी और सौराष्ट्र विरोधी" हैं, जिन्होंने नर्मदा बांध के निर्माण को रोकने की कोशिश की और सौराष्ट्र के लोगों के लिए पानी के इस्तेमाल का विरोध किया। नड्डा ने कहा, अगर ऐसे लोग राहुल गांधी से जुड़ते हैं, तो यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

भूपेंद्र पटेल का राहुल पर हमला

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद उन लोगों के लिए खड़े हैं जिन्होंने गुजरातियों को पानी नहीं दिया। पटेल ने ट्वीट के जरिए हमला करते हुए कहा - कांग्रेस और राहुल गांधी ने बार-बार गुजरात और गुजरातियों के प्रति अपनी दुश्मनी दिखाई है। मेधा पाटकर को अपनी यात्रा में महत्व देकर, राहुल गांधी ने दिखाया कि वे उन तत्वों के साथ खड़े हैं जिन्होंने दशकों से गुजरातियों को पानी से वंचित रखा है। गुजरात इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
देश से और खबरें

क्या राहुल से परेशान है बीजेपी

गुजरात में राजनीतिक माहौल मोदी की रैली के साथ ही गरमा उठा है। उन्होंने जिस तरह से आज राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उससे लगता है कि बीजेपी अपना मुकाबला कांग्रेस से ही मान रही है। सौराष्ट्र वैसे भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। लेकिन पीएम मोदी ने रविवार की रैली में स्टार प्रचारक पिछले दो दिनों से जिस तरह राहुल पर निशाना साध रहे हैं, बीजेपी कहीं न कहीं भारत जोड़ो यात्रा को कम करके नहीं आंक रही है। उसका असर गुजरात विधानसभा चुनाव पर पड़ने की पूरी संभावना है। गुजरात में दो दिनों बाद राहुल गांधी का दौरा भी होने वाला है। इसलिए बीजेपी राहुल के खिलाफ अपनी धार को और पैनी कर रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें