प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि एससीओ सदस्य देशों को ट्रांजिट राइट्स और कनेक्टिविटी में सुधार करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी और युद्ध जैसे हालात में आपूर्ति शृंखला प्रभावित होने के मद्देनज़र यह ज़रूरी है।