प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मुंबई में होने वाले लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं। लता के पार्थिव शरीर को उनके आवास पेड्डर रोड से शिवाजी पार्क लाया गया है। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे। अन्य तमाम लोग मौके पर अंतिम दर्शन कर रहे हैं। शाहरुख को लता के पार्थिव शरीर के सामने दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगते देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है, 'मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज़ में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।'