कोरोना महामारी के बीच धार्मिक आधार पर भेदभाव किए जाने और इसे साम्प्रदायिक रूप दिए जाने की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस हमला करने से पहले जाति, धर्म, रंग, पंथ, भाषा या सीमा नहीं देखता है। उन्होंने कहा कि यह सभी को एक समान प्रभावित करता है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसीलिए हमारी प्रतिक्रिया के रूप में प्राथमिकता एकता और भाईचारा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हम साथ हैं।
संक्रमित करने से पहले कोरोना वायरस जाति, धर्म, रंग नहीं देखता है: प्रधानमंत्री
- देश
- |
- |
- 19 Apr, 2020
कोरोना महामारी के बीच धार्मिक आधार पर भेदभाव किए जाने और इसे साम्प्रदायिक रूप दिए जाने की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोना महामारी निशाना बनाने से पहले जाति, धर्म, रंग, पंथ, भाषा या सीमा नहीं देखती है।

प्रधानमंत्री ने इसको लेकर लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'इतिहास में बीते लम्हों से अलग जब देश या समाज एक-दूसरे के ख़िलाफ़ थे, आज हम एक साथ एक आम चुनौती का सामना कर रहे हैं। भविष्य एक साथ रहने और उस स्थिति से उबरने के बारे में होगा।' लिंक्डइन पर लिखे अपने उस लेख का लिंक प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर भी साझा किया है।