प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर एक बार फिर विपक्षी राजनीतिक दलों पर जोरदार हमला बोला है। मोदी जेपी नड्डा के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नेताओं को संबोधित कर रहे थे।
जिन्हें जनता ने नकार दिया वे फैला रहे झूठ: मोदी
- देश
- |
- 20 Jan, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर एक बार फिर विपक्षी राजनीतिक दलों पर जोरदार हमला बोला है।

मोदी ने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब बीजेपी विपक्ष में थी उससे ज़्यादा चुनौतियों का सामना उसे सत्ता पक्ष में रहते हुए करना होगा। हमारी मुसीबत इसलिए नहीं है कि हम गलत कर रहे हैं, हमारी मुसीबत इसलिए है क्योंकि देश की जनता हम पर आशीर्वाद बरसा रही है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समय के साथ ख़ुद को बदला और लोगों से जोड़ा है।