चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के लिए तमिलनाडु के ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) में पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने प्लॉगिंग की। उन्होंने इसके माध्यम से प्लॉगिंग को बढ़ावा दिया। प्लॉगिंग का मतलब  दौड़ते या सैर-सपाटा करते हुए गंदगी की सफ़ाई करना होता है। यह अक्सर समुद्र किनारे और पार्कों के आसपास इसको लेकर जागरूकता फैलाई जाती है कि जो मॉर्निंग वॉक पर टलहने निकलें तो वे भी स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते हैं।