बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी को समर्थन वंशवाद और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के ग़ुस्से को दिखाता है।
वंशवाद के ख़िलाफ़ ग़ुस्से से बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत: मोदी
- देश
- |
- 8 Dec, 2022
गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ़ तो की ही, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को भी इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

उन्होंने संकेतों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी को मिल रहा जनसमर्थन बता रहा है कि लोगों का ग़ुस्सा परिवादवाद के प्रति बढ़ रहा है। गुजरात में लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ वोट दिए हैं। गुजरात में एक करोड़ से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया।' 'मोदी मोदी' के गूंजते नारों के बीच और उत्साह से लबरेज प्रधानमंत्री ने गुजरात में जीत के लिए जनता, बीजेपी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।