प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। चार मंजिला इमारत में 1,200 से अधिक सांसद बैठ सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है, 'नई इमारत आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है।'
पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को क्यों करेंगे?
- देश
- |
- 19 May, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आख़िर 28 तारीख़ को क्यों नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं? सरकार की नौवीं सालगिरह मना रही मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख़ 26 को क्यों नहीं?

माना जा रहा था कि इस नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल पूरे होने के अवसर पर किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ साल पहले 26 मई 2014 को पद की शपथ ली थी यानी इस हिसाब से इस इमारत का उद्घाटन नहीं होने जा रहा है। तो सवाल है कि आख़िर 28 मई की तारीख इसके लिए क्यों चुनी गई?